हरिद्वार क्षेत्र का एक युवक तीन दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर गया था। जिसके बाद से वह लापता चल रहा था। बुधवार को पुलिस के पास गुमशुदगी के लिए तहरीर पहुंची तब पड़ताल शुरू हुई तो युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, विनीत (23) पुत्र बीजेंद्र पाल डेंसो चौक सिडकुल रविवार की शाम तीन दोस्तों के साथ बाइक पर कहीं निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। सभी जगह तलाश करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो परिजन बुधवार को तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंचे।पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। जांच दौरान युवक का शव आईपी-2 से कृष्णा गार्डन की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग के पास जंगल मिला ।
युवक के पास में ही एक चाकू, शराब की बोतल भी मिली। पड़ताल में सामने आया कि रविवार की रात युवक के दोस्तों ने ही शराब पीने के बाद उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या की और शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।