सुतोल गांव में अमृत सरोवर में मिला पिता-पुत्र का शव

नंदानगर विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र सुतोल गांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में बाप बेटे का शव मिला है। ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के बाद राजस्व पुलिस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची।


शनिवार को सुतोल गांव के पिता व उनका पुत्र का शव गांव के पास मैंदोली तोक में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में पड़े होने की सूचना मिली। निर्माणाधीन अमृत सरोवर 250 मीटर लंबा है व आजकल बरसात के चलते सरोवर में खासा पानी भरा हुआ है।
बताया गया कि इस अमृत सरोवर का निर्माण मनरेगा श्रमिक कर रहे थे। इस दौरान गांव के अन्य लोगों के साथ साथ पिता-पुत्र भी काम कर रहे थे। ग्रामीण श्रमिक दोपहर बाद में भोजन करने घर आए। जब वे वापिस पहुंचे तो देखा पिता-पुत्र सरोवर में मृत पड़े थे।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।