स्कूल से घर लौट रहे दो मासूम बच्चों के ऊपर पेड़ गिरने से हुई उनकी मौत

स्कूल से घर लौट रहे दो मासूम बच्चों के ऊपर आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ गिर गया, हादसे में बच्चों की मौत हो गई।

घटना शनिवार की है, जब जीआईसी घुमेटीधार में पढ़ने वाले आरभ बिष्ट (16 वर्ष), पुत्र दरमियान सिंह, और मानसी (14 वर्ष), पुत्री ईश्वर सिंह, स्कूल से पैदल अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक तेज़ बारिश और तूफान शुरू हो गया। इसी दौरान एक भारी भरकम पेड़ ज़ोरदार आवाज़ के साथ गिर पड़ा और दोनों छात्र उसकी चपेट में आ गए।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसा इतना गंभीर था कि दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूल से लौट रहे अन्य बच्चों ने भागकर गांव में इसकी सूचना दी जिसके बाद ग्रामीण और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों के शव पेड़ के नीचे से निकाले गए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।