हरिद्वार में डेंगू के प्रति जनता को सतर्क व जागरूक करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी टीम के साथ निकले। उन्होंने न केवल लोगों से सफाई का हाल जाना, बल्कि कुछ घरों में मनी प्लांट के गमले और कूलर में जमा पानी को भी बदलवाया। डेंगू लार्वा नष्ट करने के निर्देश के साथ जिलाधिकारी ने महिलाओं से पूछा कि नगर निगम के कर्मचारी कब आए थे।
जिलाधिकारी के नगर निगम क्षेत्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण की सूचना पर स्वास्थ्य महकमे से लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह हलकान रहा। श्रवणनाथ नगर में जिलाधिकारी के पहुंचने की सूचना पर आनन-फानन विभागीय जिम्मेदार भी टीम के साथ जा पहुंचे।
जिलाधिकारी की जांच के दौरान उन्हे एक होटल के चार कूलर और दो गमलों में डेंगू का लार्वा मिला। जगजीतपुर क्षेत्र में भी दो मटको में डेंगू का लार्वा मिला। टीम ने लार्वा नष्ट किया और दवा का छिड़काव करते हुए संबंधित लोगों को इसके प्रति सजग किया।