हल्द्वानी में नए प्यार के नशे में प्रेमिका ने प्रेमी को कोबरा सांप से डसवाकर मार डाला। 32 वर्षीय कारोबारी अंकित चौहान का प्रेम प्रसंग शांति विहार कॉलोनी निवासी माही उर्फ डॉली से चल रहा था। 15 जुलाई को तीन पानी बाईपास पर कार से अंकित चौहान का शव बरामद हुआ। पुलिस को प्रथम दृष्टया से लग रहा था कि अंकित चौहान की मौत कार में दम घुटने से हुई है।
जांच करने पर मृतक के दोनों पैरों पर सांप के डसने का निशान मिला। जिसके बाद पुलिस का साजिश का शक गहरा हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि अंकित की मौत सांप के डसने से हुई है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नए प्रेमी के कारण प्रेमिका ने खूनी साजिश रची थी। माही को दीप कांडपाल के रूप में नया प्रेमी मिल गया था।
प्रेमिका को अंकित चौहान की दखलअंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं थी। जिसके बाद उसने तंग आकर उससे पीछा छुड़वाने की साजिश रची। उसने अंकित चौहान को कमरे पर बुलाकर उसे शराब में बेहोशी की दवा मिलाकर पीला दी। जिसके बाद अंकित चौहान बेहोश हो गया। माही ने अंकित चौहान के दोनों पैरों पर सपेरे की मदद से कोबरे से डसवाया। वारदात को अंजाम देने में नए प्रेमी और नौकर-नौकरानी भी शामिल रहे।