घटना आठ अगस्त की है। राजपुरा क्षेत्र की 12 वर्षीय नाबालिग अपने पिता को दोपहर का खाना देने गौला नदी की ओर गई थी। तभी उसे क्षेत्र में रहने वाला आरोपी 47 वर्षीय नफीस मिल गया। उसने बच्ची को बताया कि उसके पिता गौला नदी में मछली पकड़ रहे हैं। खुद पिता से उसे मिलवाने के बहाने वह बच्ची को लेकर जंगल में पहुंच गया। और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
नशे में धुत आरोपी ने असफल होने पर पत्थर से बच्ची के चेहरे पर वार कर दिया । इसके बाद उसका पायजामा फाड़ा और गला घोंट दिया। बच्ची के बेहोश होने पर वह बच्ची को मरा समझकर भाग गया। करीब डेढ़ घंटे बाद होश आने पर बच्ची दर्द से कराहने लगी तो बकरी चरा रहे बुजुर्ग दंपती ने युवाओं को बुला लिया। जिसके बाद बच्ची को अस्पताल लिजाया गया।
घटना के बाद आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। क्षेत्र में सीसीटीवी नहीं होने पर पुलिस द्वारा सभी काम मैनुअली किये गए । करीब 150 से अधिक लोगों की फोटो खींचकर बच्ची से पहचान कराई गई। तब कहीं जाके बच्ची ने आरोपी को पहचान लिया।