14 गोल्ड के साथ छठे स्थान पर पहुंचा उत्तराखंड, अब तक जीते 62 पदक

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 14 स्वर्ण सहित 62 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है । जिसके बाद राज्य पदक तालिका में उत्तराखंड छठे स्थान पर पहुंच गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को इसके लिए बधाई दी है।


राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में शुक्रवार को उत्तराखंड 11वें स्थान पर था। जो शनिवार को पांच स्वर्ण पदक जीतने के बाद छठे पायदान पर पहुंच गया। राज्य ने अब तक 14 स्वर्ण, 22 रजत और 26 कांस्य पदक सहित 62 पदक जीते हैं।
स्वर्ण पदकों में सबसे अधिक पांच पदक मॉडर्न पेंटाथलॉन में मिले हैं। दूसरे नंबर पर बॉक्सिंग में राज्य के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा।इसके अलावा वुशु, ताइक्वांडो, योगासन, केनोइंग एवं कयाकिंग और लॉन बॉल में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है।