70 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, हादसे में रिटायर्ड कर्नल की मौत

शहर के समीपवर्ती गेठिया से नैनीताल को जोड़ने वाले आलूखेत लिंक मार्ग पर नैनो कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई। जिसमे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा। जहां एक को च‍िकित्‍सकों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया।


बताया जा रहा है की नैनीताल के चिड़ियाघर रोड तल्लीताल निवासी 70 वर्षीय किरण कुमार डंगवाल (सेवानिवृत कर्नल) बुधवार शाम कार से नैनीताल की ओर आ रहे थे उनके साथ जू रोड निवासी 32 वर्षीय सूरज कुमार भी मौजूद थे। गेठिया से ऊपर चढ़ने के बाद जब वह आलूखेत पहुंचे तो पता लगा कि सीसी मार्ग में निर्माण कार्य चलने के कारण मार्ग बंद कर द‍िया गया है।
इस बीच वह खड़े ढलान में वाहन बैक करके नीचे की ओर आने लगे। कुछ आगे पहुंचे ही थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर नीचे गिरकर सड़क के दूसरे छोर पर जा पहुंचा। गनीमत रही कि सड़क किनारे पेड़ से टकराकर वाहन रुक गया।हादसे की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा। जहां पुलिस ने किरण कुमार डंगवाल को मृत घोषित किया वहीं सूरज कुमार का उपचार चल रहा है।