फ़ूड डिलीवरी टारगेट के चककर में बाइक तेज चलाने पर कंपनियों पर होगी कार्रवाई

ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनियों के डिलीवरी बॉय तेज बाइक चलाकर टारगेट पूरा करने की वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं। देहरादून में एक फूड डिलीवरी बॉय की मौत के बाद परिवहन विभाग ने कंपनियों को अल्टीमेटम दे दिया है। कहा है कंपनियों ने डिलीवरी बॉय को तेज गाड़ी चलाने को बाध्य किया और कोई हादसा होने की स्थिति में कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


बता दें की देहरादून में करीब 1500 डिलीवरी बॉय कार्यरत हैं। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने मंगलवार को सभी ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा की डिलीवरी बॉय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। साथ ही हेलमेट पर पीछे से रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं। रात्रि में रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट या शर्ट पहनें । साथ ही कहा की डिलीवरी बॉय को फूड डिलीवरी करने के लिए तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए बाध्य न किया जाए।