उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व मौजूदा सांसद अजय टम्टा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए हरिद्वार और अल्मोड़ा निर्वाचन क्षेत्रों से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन डिजिटल तौर पर दाखिल किया। रावत ने हरिद्वार से मौजूदा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पार्टी विधायकों और सैकड़ों समर्थकों की उपस्थिति में अपना नामांकन डिजिटल तौर पर दाखिल किया।
जिसके तुरंत बाद उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘यह मेरे राजनीतिक जीवन में एक नयी यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। डोईवाला से विधायक बनने से लेकर आज तीर्थनगरी से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने तक, यह मेरे लिए एक भावनात्मक यात्रा रही है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि वे हर सुख-दुख में मुझे हमेशा अपने साथ खड़ा पाएंगे। विकास की लहर रुकने वाली नहीं है।’ उनके नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में एक सभा को संबोधित किया और लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बता दें भाजपा अल्मोड़ा प्रत्याशी टम्टा ने 2014 और 2019 में लगातार दो बार अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की। इस बार उनका मुकाबला एक बार फिर अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से होगा, जिन्हें उन्होंने पिछले दो लोकसभा चुनावों में हराया था।