मनसा देवी मंदिर के पास खाई में मिले शव की हुई पुष्टि, बिहार की रहने वाली है मृतका

तीन दिन पहले मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों के समीप गहरी खाई में एक युवती का शव मिला है। युवती की पहचान मधुबनी बिहार निवासी पूजा मिश्रा के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्या हत्यारोपित की तलाश शुरू कर दी है।

an Indian or Asian person laying dead with outstretched hand during COVID-19 or corona virus outbreak

छानबीन के दौरान एक मोबाइल नंबर का पता चलने पर पुलिस ने उससे संपर्क किया और युवती की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी। जिसके बाद बात करने वाले शख्स ने अपना नाम मोनू कुमार बताया और बताया कि महिला उसकी पत्नी थी। जिसका नाम पूजा मिश्रा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया मधुबनी बिहार है।
युवक ने बताया कि वह दो साल पहले भाग गयी थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला उपनिरीक्षक निशा सिंह की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। हत्यारोपित की तलाश की जा रही है