चंबा-कोटीकालोनी मार्ग पर हादसा, दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा-कोटीकालोनी सड़क मार्ग पर एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। जिसमे में तीन लोगों की मौत हो गई।


बताया जा रहा है की आज सोमवार को राजधानी देहरादून के ऋषिकेश से टिहरी जिले की ओर आ रही अल्टो कार चंबा कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार देहरादून से घनसाली की तरफ जा रही थी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके चलते मौके पर कार में सवार तीन लोगों की जिंदगी चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। लेकिन पुलिस व SDRf की टीम के पहुंचने से पहले ही कार सवार दो पुरुष समेत एक महिला ने दम तोड़ दिया था।