आबादी के पास कूड़े के ढेर में लगी आग कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आबादी के आसपास कूड़े के ढेर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे होटल और आसपास में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रुड़की गंगनर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है।


अचानक ढेर में लगी आग की ऊंची ऊंची लपटे देख आसपास के घरों में रहने वाले लोग जाग गए और मौके पर पहुंचे। होटल के कर्मचारी और ठहरे हुए लोग भी होटल से निकलकर बाहर आ गए। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना रुड़की दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू की। करीब आधा घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।और बढ़ी घटना को होने से बचा लिया गया।