भारत-नेपाल सीमा स्थित वन महोलिया गांव में बुधवार शाम नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पखवाड़े पहले इसी नाले में उसके पिता की डूबने से मौत हो गई थी। परिवार में 15 दिनों के भीतर दो लोगों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
वन महोलिया निवासी सुभाष पुत्र रामचंदर की बुधवार शाम को अपने घर के पीछे बहने वाले नाले में डूबने से मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि 26 मार्च को इसी नाले में डूबने से उसके पिता रामचंदर की भी मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद सुभाष रस्म पगड़ी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बुधवार शाम के समय घर के पीछे बहने वाले नाले की ओर गया था। वह नाले की गहराई नापने की बात कह रहा था लेकिन इस दौरान वह नाले में डूब गया। परिजनों ने बताया कि सुभाष की पत्नी ने उसे नाले में जाने से रोका था लेकिन वह नहीं माना। आसपास के ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया था, लेकिन तब तक वह डूब चुका था।