बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी

थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी रविवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को केदारनाथ धाम का दौरा किया और पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा देवों के देव महादेव का आशीर्वाद लिया। उनकी यह यात्रा पवित्र मंदिर की हाल की हाई-प्रोफाइल तीर्थयात्राओं की श्रृंखला में शामिल हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी अपने परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर गए।
यहां तीर्थपुरोहितों द्वारा उनका स्वागत किया गया । वहीं, केदारनाथ में वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पुरोहित ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया।