कोटद्वार में देर रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। गुमखाल-सतपुली मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य में जुटी पोकलेन मशीन के ऑपरेटर ने एक युवक की मशीन से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार किसी वाद विवाद के चलते ऑपरेटर ने जानबूझकर युवक को पोकलेन मशीन से कुचल किया। जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ही आरोपी ऑपरेटर मौके से फरार हो गया है। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।