हरिद्वार में एक महिला बाइक राइडर के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अश्लील हरकतें की गईं, वो भी कैमरे के सामने। पश्चिमी यूपी और हरियाणा के नंबर प्लेट वाली वैन में सवार कुछ युवकों ने महिला बाइक राइडर को देखकर अपने कपड़े उतार दिए और उसे अश्लील इशारे करने लगे।
महिला राइडर ने पूरी घटना का वीडियो खुद रिकॉर्ड किया, जिसमें वह यह कह रही है कि देवभूमि में इस तरह की अश्लील हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। वीडियो में वैन का नंबर भी स्पष्ट दिख रहा है, लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। युवक बेखौफ होकर वाहन से आगे-आगे चलते रहे और राइडर का पीछा करते हुए हरकतें करते रहे। पुलिस का कहना है कि महिला राइडर की तरफ से थाने या चौकी में कोई एफआईआर दर्ज नहीं दी गई है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि मामले की जांच की जाएगी और वीडियो के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।