कमरे में सो रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, पति ने जैसे तैसे बचाई जान

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात एक गुलदार ने कमरे में सो रही महिला पर हमला कर दरवाजा तोड़कर उसे बाहर खींच लिया। घायल महिला को गंभीर अवस्था में अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अगस्त्यमुनि ब्लाक के धान्यों गांव में सोमवार देर रात्रि करीब 3.30 बजे कुशला देवी अपने घर में सोई थीं। इसी दौरान गुलदार ने दरवाजा तोड़कर महिला पर झपटा मारा और खिंचने का प्रयास किया। महिला के पति ने गुलदार पर लाठी से वार कर भगाया। महिला के नाक और माथे पर गुलदार ने नाखून से हमला किया है।