ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग व देहरादून में SCADA कार्यों के लिए 547.83 करोड़ को मिली मंजूरी

केंद्र सरकार ने ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग और देहरादून में SCADA कार्यों के लिए 547.83 करोड़ की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद इसे लेकर सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा ‘यह परियोजना विद्युत अवसंरचना को आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंडरग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर होगी, आपदा व मौसम जनित अवरोधों से सुरक्षा मिलेगी, रखरखाव की लागत घटेगी और शहरी सौंदर्य भी बेहतर होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा फहराया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी अपने घर, कार्यालय, दुकान आदि पर तिरंगा गर्व और सम्मान के साथ फहराएं तथा देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सेनानियों को नमन करें।