स्कूली बच्चों को लेकर लाखामंडल जा रही बस पर शीशा तोड़ अंदर घुसा मलबा

यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास विकासनगर से 27 स्कूली बच्चों को लाखामंडल दर्शन करवाने लेकर जा रही बस पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आ गिरा। वहीं, बड़ा बोल्डर बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। इससे बच्चों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक ने बस को किसी तरह संभाला और साइड लगाया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सभी बच्चे सुरक्षित हैं, जिन्हें दूसरी बस से लाखामंडल दर्शन के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा डामटा के समीप हुआ। यहां राजमार्ग चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिससे पहाड़ी से आया चट्टानी मलबा बस के ऊपर आ गिरा। मलबा इतना ज्यादा था कि बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लगातार वाहनों को खतरा बना हुआ है।