Uksssc की सहकारी निरीक्षक भर्ती परीक्षा अब होगी 16 नवंबर को

पेपर लीक प्रकरण के बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने जिस सहकारी निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया था, वह अब 16 नवंबर को होगी। इस बार आयोग ने पेपर लीक रोकने के लिए फुलप्रूफ मास्टर प्लान तैयार किया है।


आयोग के सचिव डॉ.शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि 45 पदों के लिए यह परीक्षा पांच अक्तूबर को कराई जानी थी लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब 16 नवंबर को परीक्षा कराई जाएगी, जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए केंद्रों का दोबारा निर्धारण किया जाएगा।
केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों को ही प्राथमिकता पर परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय से लेकर सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान तक शामिल हैं। खास बात यह है कि इन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम करेगी। परीक्षा केंद्रों पर ही पूरी चेकिंग से लेकर बायोमीट्रिक हाजिरी तक की प्रक्रिया होगी।