कुमाऊं में बीते 24 घंटे में 14 जगहों पर लगी आग

बीते चौबीस घंटे में कुमाऊं मंडल में वनाग्नि की करीब 14 घटनाओं में 21.47 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है। मुख्य वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन कार्यालय से जारी वनाग्नि बुलेटिन के अनुसार, कुमाऊं मंडल में बीते 24 घंटे में आरक्षित वन क्षेत्र और सिविल वन क्षेत्र में वनाग्नि की सात-सात घटनाएं हुई हैं।


वहीं दूसरी ओर पहली नवंबर से अब तक कुमाऊं में वनाग्नि की कुल 394 घटनाएं हुई हैं जिनमें 527 हेक्टेयर जंगल जला है। अब तक 52 लोगों को इन मामलों में नामजद किया जा चुका है।
नीताल क्षेत्र के जंगलों में बीते कई दिनों से आग लगने की घटनाए बढ़ी है। बीते रोज हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली, वहीं भारी मात्रा में पिरूल भी गिरा है। बीते दिवस बारिश हाेने से फिर एक बार भारी मात्रा में पिरूल सड़कों व जंगलों में गिर चुका है। जिससे दोबारा जंगलों में आग लगने का खतरा बन चुका है। जिसको देखते हुए क्षेत्र के जंगलों से पिरूल उठाने की कवायद शुरू की जा रही है। जिससे जंगलों में दोबारा आग न लग सके।