केदारनाथ में हुई जमकर बर्फबारी, दो दो इंच तक जमा हुई बर्फ

केदारनाथ में दूसरे दिन सोमवार को भी तेज बर्फबारी हुई। इससे धाम में कड़ाके की ठंड हो रही है। मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर दो से चार इंच तक बर्फ जम गई है। वहीं, निचले इलाकों में दोपहर से बादलों की तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही है।

बर्फबारी के बीच भी यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है। केदारनाथ में अधिकतम तापमान माइनस 1 व अधिकतम तापमान माइनस 4 डिग्री रहा। खराब मौसम के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी बंद पड़े हैं। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ सहित चंद्रशिला में भी बर्फबारी हो रही है।