उत्तराखंड के बाजपुर में यूपी बॉर्डर पर शुक्रवार रात एक कैंटर ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी। जिसमे बाजपुर निवासी दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि टेंपो में सवार चार महिलाएं चोटिल हुई हैं। सूचना पर यूपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक सहित कैंटर को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, बाजपुर के गांव बहादुरगंज निवासी किशोर अपने रिश्तेदार की तेरहवीं रस्म में रामपुर के गांव ढिलिया टांडा गए थे। शुक्रवार देर शाम टेंपो से वह वापस लौट रहे थे। तभी रामपुर रोड चेक पोस्ट के पास सामने से आ रहे एक कैंटर ने टेंपो को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर यूपी के मसवासी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे के बाद वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।