चमोली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अधजले शव के मामले का किया पर्दाफाश

चमोली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अधजले शव के मामले का पर्दाफाश कर दिया है । इस मामले में हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त सामग्री को भी बरामद किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल को दशोली विकासखंड के ग्राम छिनका के पास एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ था। मृतक का चेहरा व गर्दन अधजला होने के साथ ही दोनों पैर जले हुए मिले थे। शव की पहचान रघुवीर सिंह के रूप में हुई थी। बताया गया कि वह 24 अप्रैल से लापता था।
मृतक के स्वजन ने रघुवीर की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली चमोली में 28 अप्रैल को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक को सौंपी गई। उक्त मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पुलिस की जांच-पड़ताल में रघुवीर को आखिरी बार संदीप के साथ देखे जाने की बात सामने आई। रविवार को पुलिस ने संदीप रावत को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने हत्या करने की बात स्वीकारी। साथ ही बताया कि उसने बेल्ट से युवक का गला घोंटा और शव को लाइटर से जला दिया।