जंगलचट्टी के पास मलबा पत्थर गिरने से रास्ता खराब

बारिश के बाद आज केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर भारी संख्या में पत्थर गिरे हैँ। जिसकी वजह से जंगलचट्टी के पास मार्ग पर बोल्डर गिरने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर अग्रिम आदेशों तक के लिए आवाजाही रोक दी गई है। वहीं पैदल मार्ग पर जो भी श्रद्धालु गए हैं उनसे भी सुरक्षित जगहों पर रुकने की अपील की गई है।


खराब मौसम और पैदल मार्ग पर गिरे भारी मलबे के कारण यात्रा को सोनप्रयाग से ही रोक दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जंगलचट्टी के पास भारी बारिश के चलते मलबा और पत्थर गिरने से रास्ता बेहद खतरनाक हो गया है।प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है। हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए यात्रा को रोकने का निर्णय लेना पड़ा। फिलहाल यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कदम पूरी तरह यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। पैदल मार्ग पर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की निगरानी की जा रही है और जो लोग पहले ही रवाना हो चुके हैं, उनकी सुरक्षा के लिए मौके पर टीमें तैनात कर दी गई हैं। हालांकि, जिन श्रद्धालुओं की यात्रा अभी शुरू नहीं हुई थी, उन्हें सोनप्रयाग से ही रोक दिया गया है।