शांतिकुंज शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह

हरिद्वार के शांतिकुंज में अखंड ज्योति और माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी समारोह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उनके साथ ही राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी आयोजन में शिरकत की। इससे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं।
राजा दक्ष की नगरी कनखल के बैरागी द्वीप की भूमि पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज की ओर से आयोजित गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा व अखंड दीपक के शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है।