सोलानी नदी पुल पर तेज रफ्तार डीसीएम ने तोड़ा हाइट गेज, हादसे की चपेट में आये बाइक सवार की पैर की हड्डी टूटी

सोलानी नदी पुल पर लगाए गए हाइट गेज में शराब से लदे एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आया एक बाइक सवार भी घायल हो गया।


सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित हरिद्वार रोड पर सोलानी नदी पुल को भारी वाहनों के लिए वर्जित किया गया है। पुलिस की ओर से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए पुल के दोनों तरफ हाईटेगेज लगाए गए हैं। जिससे यहां से भारी वाहन का आना जाना बंद किया हुआ है।
शनिवार की शाम करीब चार बजे हरिद्वार की तरफ से शराब से लदा एक डीसीएम ट्रक तेज रफ्तार से रुड़की आ रहा था। डीसीएम चालक की नजर हाइट गेज पर नहीं पड़ी, जिसके चलते डीसीएम सड़क पर लगाए गए हाइट गेज से टकरा गया और हाइट गेज टूट कर हाईवे पर जा गिरा जिससे अफरातफरी मच गई।
डीसीएम की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया, जिससे उसके एक पैर की हड्डी टूट गई। लोगों ने चालक को घेर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को जमकर फटकार लगाई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।