किच्छा के पुलभट्टा में पुलिस-एसटीएफ को कंटेनर से एक करोड़ रुपये का गांजा मिला

किच्छा के पुलभट्टा में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। सूत्रों के अनुसार कंटेनर चालक गांजे को झारखंड से लेकर आ रहा था।


प्राप्त सूचना के अनुसार किच्छा के पुलभट्टा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने नशे की बड़ी खेप को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर में से 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वहीं, इस नशीले पदार्थ की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस के मुताबिक कंटेनर चालक की पहचान राजू निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। कंटेनर चालक गांजे को झारखंड से बाजपुर तक पहुंचाने के लिए जा रहा था। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक है। इसके अतिरिक्त आरोपी से पूछताछ की जा रही है।