बागेश्वर जिले के लाहुरघाटी के लमचूला गांव में एक कुत्ते को बचाने के लिए युवती तेंदुए से भिड़ गई। इसी दौरान तेंदुए ने अचानक कुत्ते पर हमला कर दिया। युवती शोर मचाते हुए तेंदुए से भिड़ गई।
अचानक युवती के बीच में आने से तेंदुए ने कुत्ते को छोड़कर युवती के हाथ को पंजा मारकर जख्मी कर दिया। इसी बीच युवती की माता प्रेमा देवी और पिता भी भीतर से शोर मचाने लगे। आसपास रहने वाले परिवार के लोग भी शोरगुल मचाते हुए मौके पर पहुंचे। शोर सुनकर तेंदुआ कुत्ते को लेकर जंगल की तरफ भाग गया। युवती को सीएचसी बैजनाथ से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।