गौवंश को कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे थे तस्कर, मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर पर लगी गोली

सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में एक बछड़े की चोरी कर कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भिजवाया।

एसपी सिटी और अन्य अधिकारियों ने पहले घटनास्थल और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी जुटाई। पूछताछ में सामने आया कि तीन दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गौवंश को कार की डिग्गी में डालने का प्रयास किया था, कुत्ते के भौंकने पर आरोपी भाग निकले थे।
घटना बुधवार मध्य रात्रि की रात की है। जब एक कार में बछड़ा डालकर कुछ तस्कर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो, आरोपी पुलिस से बचने के लिए नवोदय नगर की तरफ भागने लगे। इस बीच गाड़ी पेड़ से टकरा गई। पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी को गोली लगने के बाद पकड़ लिया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपी की पहचान सहारनपुर के नकुड़ निवासी प्रदीप के रूप में हुई है ।पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश में पूरी रात जिले भर में कांबिंग अभियान चलाया।
आरोपी ने अपना जुलुम कबूलते हुए बताया कि तीन दिन पूर्व भी उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में उसने व उसके दो साथियों ने गौवंश को चोरी करने की कोशिश की थी। जिसके असफल होने पर भाग निकले थे। फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।