चंबा से राजाखेत जा रही कार गहरी खाई में गिरी, हादसे में चालक की मौत

पुरानी टिहरी मोटर मार्ग पर एक हादसा हो गया हादसा नैल गांव के समीप हुआ है । बताया जा रहा है की हादसे में एक कार गहरी खाई में गिर गई । हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई।
वाहन चालक का नाम अजय रावत बताया जा रहा है जिनकी की मौत हो गई है । थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि कार में वाहन चालक अकेला ही सवार था। वह चंबा से राजाखेत की तरफ जा रहा था।