चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को मिले नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत 126 नवनियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये और सीएम बोले-गांव का कल्याण अब आप पर निर्भर।
मुख्यमंत्री ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन आपके जीवन में एक नया अध्याय लेकर आया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा नव चयनित अभ्यर्थी लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत के अभिन्न अंग बनकर गाँवों का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेंगे। राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है। गांव का कल्याण आपकी नीतियों और निर्णयों पर निर्भर करेगा। मैं आप सभी से अपेक्षा करता हूं कि आप इसे सिर्फ नौकरी के तौर पर न लें, बल्कि जीवन का मिशन समझें। कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि गांवों के समग्र विकास में हमारी सरकार आप सभी के साथ है।