तपती गर्मी और उमस से लोग रहे बेचैन, 39 पहुंचा पारा

गर्मी के चलते लगातार चार दिन से उमस भरी गर्मी पड़ रही है जिसके वजह से दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार को भी दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों को बेचैन किया। राहत की बात यह है कि दो दिन बाद प्री मानसून शुरू हो रहा है और मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 20 जून से उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी।


पंतनगर कृषि विवि के मौसम विशेषज्ञ डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि 11 जून दोपहर तक गर्मी रहेगी, रात से मौसम बदल जाएगा। 12 जून से 14 जून तक प्री मानसून की बारिश रहेगी। 20 जून को उत्तराखंड में मानसून आ जाएगा। इस समय नमी 36 प्रतिशत पहुंच चुकी है और पूर्वी हवाएं चलने से नमी ज्यादा रहती है जिसमें मौसम में तापमान बढ़ने से उमस बढ़ जाती है।
हल्द्वानी में दिन के साथ रात का पारा राजधानी देहरादून से भी ज्यादा पहुंच चुका है। इधर पहाड़ों में भी दिन के तापमान में इजाफा हुआ है। मुक्तेश्वर का तापमान दो डिग्री बढ़कर 26.2 और न्यूनतम 15.8 डिग्री रहा। नैनीताल शहर में सोमवार को तेज धूप के चलत तापमान में उछाल आया है।