देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग मूल्य गांव के पास शनिवार सुबह एक थार कार टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग श्रीनगर की तरफ बगवान के पास अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरी और अलकनंदा नदी में समा गई थी जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो चुकी है और एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार पर अप्लाइ फॉर नंबर लिखा है जिससे पता चल रहा है कि ये कार नई-नई खरीदी गई थी ।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से चमोली जिले के रहने वाले व वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद की निवासी मीनू नेगी अपने पति, अपनी बहन अनीता नेगी के घर पहुँचे थे जहाँ से आज शनिवार की सुबह करीब 3:00 बजे अनीता अपने पति और दो बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए थार मे सवार होकर चमोली जिले के गौचर की ओर निकले थे। इस दौरान गाड़ी मीनू के पति सुनील गुसाई चला रहे थे। दरअसल दोनों बहने अपनी मौसी के लड़के ( भांजे) की शादी मे शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी जैसे ही उनका वाहन टिहरी जिले के देवप्रयाग के पर श्रीनगर गढ़वाल के बगवान क्षेत्र के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलटने के बाद सीधा अलकनंदा नदी में समा गया । दरअसल हादसे के दौरान अनीता वाहन से बाहर कार के ऊपर नदी के बीच फंसी हुई थी जबकि अन्य लोग थार के भीतर फंसे हुए थे। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगो को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की सूचना दी जिसके चलते एसडीआरएफ की टीम पुलिस प्रशासन के साथ घटनास्थल के लिए मौके पर रवाना हुई। गंभीर घायल एक महिला को अस्पताल भेज दिया गया है।