देहरादून से गायब युवक का शव कोटेश्वर बांध की झील से किया गया बरामद

टिहरी में कोटेश्वर बांध की झील में देहरादून निवासी एक युवक का शव बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने शनिवार देर शाम को शव निकाल कर पुलिस को सुपुर्द किया। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया। रविवार को पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस इसे प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या मान रही है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।


थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया की शनिवार शाम करीब चार बजे क्यारी गांव के एक व्यक्ति ने कोटेश्वर पुलिस चौकी में फोन कर बताया कि वहां कुंजेश्वर महादेव मंदिर के नीचे झील में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से देर शाम को शव बाहर निकालकर आस-पास पूछा लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रविवार को युवक के परिजनों को कोटेश्वर बांध की झील में एक शव मिलने की सूचना मिली तो वह बौराड़ी अस्पताल पहुंचे। उसके बाद शव की पहचान मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले मनु कुमार (25) पुत्र सौरव कुमार हाल निवासी सेवलाकला देहरदून के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया गया कि मनु देहरदून में इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाताा था। जबकि बिजनौर में उसका गोदाम था।  चार जून को वह घर से कार लेकर बिजनौर जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद से वह गायब था .