पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में मंगलवार को 62वीं अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। इस स्पर्धा में देश के 30 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के 1500 विद्यार्थी और मार्गदर्शक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में देशभर से आए संस्कृत प्रेमी विद्वानों ने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने की। कार्यक्रम का आयोजन 21 मार्च तक किया गया जिसका समापन माननीय सीएम धामी द्वारा किआ गया ।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से पतंजलि विश्वविद्यालय में 62वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव का आयोजन किया गया। आज शास्त्रोत्सव के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पहुंचे।