पति के साथ स्कूटी से मंदिर जा रही रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली। चेन लूट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई है। रुड़की में मेन बाजार के पंचायती धर्मशाला के पास रहने वाली एक महिला पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर सुबह करीब 6:45 बजे के आसपास मंदिर जा रही थी। इस बीच महिला पति की स्कूटी से उतरकर मंदिर की ओर बढ़ी तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाश वहां रुके। एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा महिला के पीछे-पीछे चल दिया और मौका मिलने पर महिला के गले से चेन झपट ली।
वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग खड़े हुए। महिला ने शोर मचाया तो मंदिर से निकलकर एक युवक मौके पर पहुंचा और अपनी बाइक स्टार्ट कर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। बाइक सवार बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।