पति गया कांवड़ लेने… पत्नी ने फंदे पर लटकर की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में कांवड़ लेने हरिद्वार गए युवक की पत्नी घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगे भिजवा दिया।


ट्रांजिट कैंप के वार्ड तीन जी ब्लाॅक में सुखदेव मंडल युवक अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता है। उसके पिता, बड़ा भाई और मां दूसरे मकान में रहते हैं।सुखदेव अपने पिता बाबूराम मंडल और भाई सुब्रत के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गया है। सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सुखदेव की पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । घटनास्थल पर मौजूद मृतका की सास ने बताया कि वह दूसरे बेटे के साथ रहती हैं।
सोमवार की सुबह वह छोटे बेटे सुखदेव के घर आई तो बहु घर की छत पर लगी लोहे के पाइप में साड़ी के फंदे पर लटकी मिली । उन्होंने दूसरी बहू को बुलाकर उसके गले से फंदा हटाकर उसे उतार दिया था। सुखदेव की पत्नी का मायका दुर्गापुर बुकसौरा दिनेशपुर का है मृतका का 11 साल का बेटा भी है। सूचना पर मृतका के पिता और परिजन भी वहां पहुंच गए है। एसएसपी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।