प्रचलित पहाड़ी सिंगर प्रहलाद मेहरा का दिल का दौरा पड़ने से देहांत


उत्तराखंड के लोक गायक महफ़िल के प्रचलित गायक प्रहलाद मेहरा का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने हल्द्वानी के कृष्णा अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली। प्रहलाद मेहरा जी के निधन से लोक महफ़िल में शोक का माहौल बना हुआ है।