प्रदेश में आने वाले अगले 3 दिन बदला रह सकता है मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुक के बारिश का क्रम जारी है। प्रदेश में आज सुबह से आसमान साफ है और चटख धूप खिली हुई है। आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज शाम तक दून में हल्की से मध्यम वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। तापमान के समान बने रहने के आसार हैं।


मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्ववर, नैनीताल, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें और गरज-चमक के साथ झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार व दुगड्डा के मध्य लगातार बोल्डर गिरने से यातायात के संचालन में भी परेशानी हो रही थी। जिले में 25 मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जिसमें 2 राजमार्ग सहित अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं।