बदरीनाथ की यात्रा पर आए गुजरात और मध्यप्रदेश के दो यात्रियों की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान दोनों यात्रियों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, भावना बेन(58) पत्नी मुकेश कुमार पटेल निवासी सी-303 मारुति नन्दन अपार्टमेंट अपोजिट इण्डिया कालोनी बालेश्वर बंगलों बोपल, अहमदाबाद, गुजरात और संतोष प्रजापति(63) पुत्र लक्ष्मी प्रशाद प्रजापति निवासी संगम रोड बुड्डीमय वार्ड महाराजपुर मण्डला, मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य बिगड़ गया।
परिजन उन्हें अचेत अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों के सपुर्द कर दिए।