बारिश से नैनीताल में घरों-दुकानों में भरा पानी; लोग परेशान

घरों और दुकानों में घुसा बारिश का पानी। बारिश के दौरान खैरना बाजार क्षेत्र में जलभराव से दुकानदार परेशान रहे। पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बरसाती नाली बंद होने से बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। बारिश के पानी के साथ बहकर आई गंदगी भी बाजार क्षेत्र में फैल गई।
स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कई बार बरसाती नाली खोले जाने की मांग करने के बावजूद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है। व्यापार मंडल ने व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
शनिवार से करीब 250 मिमी वर्षा होने से नैनी झील का जलस्तर सामान्य से 12 फीट अधिक पहुंच गया है। इसके चलते झील के दो निकासी गेटों को खोलना पड़ा। इसके बावजूद झील के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।