उत्तरकाशी भटवाड़ी विकासखंड के सारी गांव में एक गौशाला में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हादसे में यहां बंधे पांच मवेशियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रही है। ग्रामीणों के अनुसार ठंड के कारण गौशाला को गर्म रखने के लिए वहां जली आग के कारण यह घटना हुई।गौशाला स्वामी कीरत सिंह ने बताया कि दो बैल दो गाय और एक बछड़े की जलकर मौत हो गई।