ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात बेहद तेज रफ्तार कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकराई थी। हादसे में देखते ही देखते पल भर में छह दोस्त मौत के मुंह में समा गए। जिसे दिखने के लिए कैंट थाने में बुधवार को छात्रों और उनके परिजनों का तांता लगा था। स्कूल से अपने बच्चों को लेकर आए कई अभिभावक थाने में क्षतिग्रस्त कार को देखने पहुंचे थे। अभिभावक बच्चों को दिखा रहे थे कि तेज रफ्तार का यह अंजाम होता है। कार में अब भी किसी युवा के सिर की हड्डी का अवशेष पड़ा हुआ था।
बच्चे भी इसे देखकर कभी वाहन तेज न चलाने की शपथ ले रहे थे। हालांकि, थाने में भीड़ को देखकर कई बार तो पुलिसकर्मियों को भी लोगों को वहां से जाने के लिए कहना पड़ा। लेकिन, रह रहकर लोग अपने बच्चों को इस कार को दिखाने के लिए ला रहे थे।