मोराड़ी तोक के लकड़ी के भवन में लगी भीषण आग, घटना में बुजुर्ग घायल

उत्तरकाशी मोरी विकासखंड के ढाटमीर गांव के मोराड़ी तोक के एक लकड़ी के भवन में आग लग गई। जिसकी वजह से हादसे के समय घर के अंदर मौजूद बुजुर्ग सुभा राम आग में झुलस गए। मौके पर पहुंचे आस पास ले ग्रामीणों ने बुजुर्ग को किसी तरह बाहर निकालकर घर की आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मौके में पहुंचकर उन्होंने घटना की जांच की।