बजट में राजकीय कार्मिकों को कारपोरेट सैलरी पैकेज का लाभ देने की योजना का जिक्र है, जिसके तहत कर्मचारियों को पर्सनल इंश्योरेंस कवर के साथ अन्य वित्तीय लाभ की सुविधा भी निशुल्क मिलती रहेगी। एलटीसी के लिए न्यूनतम अवकाश की अवधि पांच दिन कर दी गई है। लेवल-1 से 5 तक के कार्मिकों को रेलयात्रा में थर्ड एसी, लेवल 6 से 9 के कार्मिकों को रेलयात्रा में सेकेंड एसी और लेवल 10 या अधिक वेतन पाने वाले कार्मिकों को फर्स्ट एसी या हवाई यात्रा की सुविधा जारी रहेगी। जून और दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को पेंशन में वित्तीय लाभ देने के तहत एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि अनुमन्य की गई है। राजकीय वाहन चालकों को प्रतिवर्ष 3000 रुपय बतौर वर्दी भत्ता मिलेगा।