लोहड़ी, मकर संक्रांति पर हरिद्वार आने से पहले रूट प्लान का रखें ध्यान

लोहड़ी और मकर संक्रांति स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके चलते सोमवार रात 12 बजे से पर्व समाप्ति तक शहर में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।साथ ही आमजन से अपील की गई है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान अवश्य देख लें और निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें। इस संबंध में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने यातायात प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।


ये रहेगी यातायात की व्यवस्था

  • -यातायात का दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा।
  • -चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा।
  • -चंडी चौक पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में 4.2 डायवर्जन से वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी।
  • -सामान्य यातायात को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जाएगा।
  • – टोल प्लाजा पर एक्जिट का दबाव बढ़ने पर वाहनों को नहर पटरी मार्ग से निकाला जाएगा।
  • -यातायात अधिक होने पर देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड मार्ग से भेजा जाएगा।

इन वाहनों का यहां होगा इंतजाम

  • – दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
  • – अत्यधिक दबाव की स्थिति में नारसन, मंगलौर, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में भेजे जाएंगे।
  • – दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आने वाले सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, नगलाइमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर से बैरागी कैंप आएंगे।
  • – दिल्ली–मेरठ से नजीबाबाद जाने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, नगलाइमरती, लक्सर, बालावाली, बिजनौर, नजीबाबाद जाएंगे।
  • -मुरादाबाद, नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले वाहन चंडी चौक पर पहुंचेंगे और दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू पार्किंग खड़े किए जाएंगे।
  • – बड़े वाहन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर, 4.2 डायवर्जन से गौरीशंकर, नीलधारा पार्किंग में भेजे जाएंगे।
  • – देहरादून, ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहन लालजीवाला, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
  • -देहरादून, ऋषिकेश से दिल्ली-मेरठ जाने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला, चंडी चौक, एनएच 344 से मेरठ दिल्ली जाएंगे।
  • – नजीबाबाद जाने वाले वाहन नेपाली फार्म, रायवाला, चंडी चौक, चंडी चौकी, श्यामपुर से जाएंगे।

प्राइवेट बसों का रूट

  • – दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने वाली बसें नारसन, मंगलौर, लक्सर, सुल्तानपुर, जगजीतपुर से बैरागी कैंप पार्किंग में जाएंगी।
  • – ऋषिकेश, देहरादून जाने वाली नारसन, मंगलौर, अब्दुल कलाम चौक, मंडावर, मोहंड से भेजी जाएंगी।
  • ऑटो-विक्रम डायवर्जन
  • – देहरादून, ऋषिकेश, रायवाला से आने वाले ऑटो-विक्रम जयराम मोड़ तक ही जाएंगे, आगे प्रवेश नहीं होगा।
  • -ज्वालापुर व पुल जटवाड़ा की ओर से आने वाले ऑटो-विक्रम रानीपुर मोड़–देवपुरा–शिवमूर्ति तिराहा होकर डायवर्ट किए जाएंगे।
  • – बीएचईएल पुल से आने वाले ऑटो-विक्रम भगत सिंह चौक–टिबड़ी फाटक–देवपुरा होते हुए संचालित होंगे।
  • – ललतारो पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों, ऑटो, विक्रम व टैक्सी का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।