उत्तराखंड विधानसभा के द्वितीय तल पर बने कार्यालय में शुक्रवार को आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर चंद मिनटों में ही काबू पा लिया था । आग से कार्यालय के पर्दे और अलमारी में रखा सामान आंशिक रूप से जल गया है। प्रथमदृष्टया से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शुक्रवार को फायर स्टेशन को सूचना मिली थी कि विधानसभा भवन के द्वितीय तल पर बने एक कार्यालय में आग लग गई है। सूचना के बाद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग यहां पर कैंटीन के ऊपर बने कार्यालय में लगी थी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से कार्यालय के पर्दे जल गए हैं। इसके साथ ही वहां अलमारी में रखा सामान आंशिक रूप से जल गया है।
एसएसपी ने बताया कि मामले में दमकल विभाग को विस्तृत जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। उन्होंने विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।