विधानसभा सत्र बजट सेशन के चलते देहरादून में आज से पांच दिन तक बदले रहेंगे रूट

आज से अगले पांच दिन तक हरिद्वार रोड की ओर आने जाने के लिए रूट प्लान देख के ही बाहर निकलना होगा । विधानसभा सत्र के दौरान इस रूट के वाहनों को दूसरे मार्गों से भेजा जाएगा। इस दरम्यान कोई भी भारी वाहन मुख्य मार्ग से नहीं जाएगा।
इन वाहनों को दूधली होते हुए निकाला जाएगा। सत्र के दौरान होने वाले जुलूस प्रदर्शन को रोकने के लिए पांच जगहों पर बैरियर स्थापित किए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को इसके लिए पुलिस फोर्स को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही जनता से अपील की है कि वह पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करे।